पायल
पायल की छन छन की आवाज़
कानो मे मधुर मनोहर की आगाज़
पयाल श्रृंगार का सामान ,
स्त्री के सुंदरता की पहचान।
पायल की छन छन्नाहत
दो प्रेमियों की मिलने की गुनगुनाहट।
पायल पहनने की आज़ादी
ना कि बेड़ियों की गुलामी
पायल ,,पैरो म पड़े तूने संसार देखा
लोगो का प्यार और नफरत देखा।।।।।
बाबा की भक्त।।।