नैतिकता भी हैरान है देख
देश के कई नेताओं के रंग
अपनी माटी औ फर्ज भूल
के जो मचा रहे हैं हुड़दंग
देश हित की तनिक फिक्र
नहीं बस सत्ता की चाहत
शत्रुओं के सुर में सुर मिला
मातृ भू को कर रहे आहत
काश उन्हें ईश्वर दे
देते इतना विवेक
देशहित पर वे न करें
कहीं कोई अतिरेक