वो कहती हैं कि मैंने उसे क्यों नहीं बताया अपने दिल की बात
मैंने कहा तुमने कभी पूछा भी तो नहीं
जब भी मैंने सोचा तुम्हें अपने दिल की बात कहने को
हर बार तुमने मुझे कहा कि मैं बिजी हूं पैसे कमाने को
तुमने तो रिश्तो को भी दाव पर लगा दिया चंद पैसों के खातिर
जिस रिश्ते के खातिर मैंने अपना सब कुछ दाव पर लगाया था
आज वही रिश्ते बिक गए चंद पैसों के खातिर।।💔
#skpoetics