Bluepad | Bluepad
Bluepad
Title

अक्षय वरक
अक्षय वरक
11th Jul, 2023

Share

तुने गम हे दिया
तुने दर्द हे दिया
फिर भी यादो ने
'तेरि ये जख्म सिया
जल रहा आसमा
सुख रही हे जमी
मेरे दिल को हे बस
सिर्फ तू लाजमी....
कैसे केह दु , तुजको ए सनम
बिन तेरे मुश्किल हे सफर
मुझे लगने लगा हे अब तो डर
सुनो मेरे जनम ओ सनम
तुने , मुझे छोड दिया
दिल तोड दिया
तुने धोखा दिया
फिर दिया जख्म दिया
फिरसे दर्द दिया
तुने ऐसे ही तडपाय हे मुझे
ये क्यू किया ये क्यू किया....
तुने क्यू ये किया मुजपे सीतम
मेरे रहनुमा मेरे सनम....
बेवफा से वाफाये मेने थी की
उसका ही हूवा हे ये असर
तुने क्यू ये किया मुजपे सितम
तन्हा तन्हा हे ये अकेलापन
मुझे पागल करता हे सनम
याद आती हे 'तेरी ओ नजर
चुपके चुपके करती असर
केहती थी तू , मुझे हंमसफर
तुने दर्द ऐसे दिये मुजको सनम

0 

Share


अक्षय वरक
Written by
अक्षय वरक

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad