"शिक्षा सें बड़ा कोई हथियार नहीं,
मानवता सें बड़ा कोई धर्म नहीं,
धैर्य सें बड़ी कोई ताकत नहीं,
खुद को खोज़ने सें बड़ा कोई रास्ता नहीं,
जिंदगी की पहेली को समझना इतना भी आसान नहीं ,
मुस्कुराहट सें बड़ी कोई दवा नहीं,
मन की शांति सें बड़ा कोई सुख नहीं,
जो खुद को न परख सकें वो विद्वान नहीं ...
खामोशी सें बड़ी कोई सहेली नहीं,
जिंदगी सें बड़ी कोई हस्ती नहीं ! "✍️~₳Jएकतन्हामुसाफ़िर.