Bluepad | Bluepad
Bluepad
आभास
O.N. Tripathi
O.N. Tripathi
10th Jul, 2023

Share

तेरी-
उपस्थिति का,
आभास!
पाने के लिए,
आभासी-
दुनिया के यंत्र,
फोन पर,
तेरे-
ह्वाट्सएप!की,
डी पी,मैसेज!
फेसबुक तथा,
उसकी-
स्टोरी पर,
मेरी उंगलियां,
सरकती रहती हैं,
अनायास ही।
मेरे पोस्ट पर,
तेरा लाइक करना,
मुझे-
तेरी उपस्थिति का,
अहसास!
कराता रहता है।
लेकिन-
इसका मतलब,
यह कत्तईं!
नहीं है कि-
मैं तुम्हें,
हासिल!
करना चाहता हूं,
मैं तो, तेरे-
इर्द गिर्द!
रहना भर चाहता हूं।
© ओंकार नाथ त्रिपाठी अशोक नगर बशारतपुर गोरखपुर।
(चित्र :साभार)
आभास

0 

Share


O.N. Tripathi
Written by
O.N. Tripathi

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad