Bluepad | Bluepad
Bluepad
कहर
सौ.मेघा नांदखेडकर
सौ.मेघा नांदखेडकर
6th Jul, 2023

Share

उनसे बिछडना क्या कहूॅं
बरसा गया कैसा कहर
पलपल मरके भी जिंदा है
मार ना पाया कोई जहर
कोशिश करके शामोसहर
बनाना चाहा दिल को पत्थर
पत्थर कबका पिघल गया
ऑंखे भी बन गयी समंदर
मेरी नजर में बन गये खुदा
वो करके बेइंतेहा प्यार
मगर मुझे खुदसे कर गये जुदा
उनकी जुदाई और इंतजार
कहर

2 

Share


सौ.मेघा नांदखेडकर
Written by
सौ.मेघा नांदखेडकर

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad