तेरी ऑंखों के मोती का बिखरना भी जरूरी था
मिलना भी जरूरी था बिछडना भी जरूरी था
तेरी यादों के दरियाॅं में मेरा बहना भी जरूरी था
कहना भी जरूरी था,चुप रहना भी जरूरी था
तेरे दिल के बादल को बरसना भी जरूरी था
रोना भी जरूरी था, तो हॅंसना भी जरूरी था
सपनों में तुझे मिलने,मगर सोना भी जरूरी था
पाना तो जरूरी था,मगर खोना भी जरूरी था