आजावं शंकर बाबा मेरे सामने बेठो ना
करणी हे कुछ बाते तुमसे तुम आजावो ना
मेरे दिल मे तेरी मूरत
छप गयी शंकर बाबा
तेरे दर पे आते ही , मिला मुझे खजाना
ओ शंकर बाबा , मे हू बालक तेरा
ओ शंकर बाबा , मे हू बालक तेरा
भटका हूवा था बाबा मे जब... तुने संभाला
तुझसे मिलने को दिल मेरा कितना तरसा था
राहो से राहे मिलती हे...ओ ओ.... तुजसे मेरा नाता
याद हे आई बाबा तेरी अब तो तू चला आजा
ओ मेरे शंकर बाबा मे हू बालक तेरा
धनकवडी मे तू हे बेठा धनकवडी का राजा
तू मल्हारी पालनहारी तू ही विश्वविधाता
भक्तों के तू संग हे रेहता....हो.... उनका तुजसे नाता
चोट लगे जो भक्तों को तो दोडा चला हे आता
ओ मेरे शंकर बाबा मे हू बालक तेरा
अंतरा....
आजाव शंकर बाबा मेरे सामने बेठो ना
केहनी हे कुछ बाते तुमसे तुम आजावो ना
मेरे दिल मे तेरी मूरत
छप गयी शंकर बाबा
तेरे दर पे आते ही , मिला मुझे खजाना
ओ शंकर बाबा , मे हू बालक तेरा
ओ शंकर बाबा , मे हू बालक तेरा
केलास का हू मे रेहनेवाला , मे हू भस्माधारी
समज सके तो समजलो भक्तों , ना होगी फिर हानी
दुनिया मे इस कई रंग हे.... यह रंग हे कोई दुजा
दुनिया को समाजाने आये... आये शंकर बाबा
ओ मेरे शंकर बाबा मे हू बालक तेरा....
केहते शंकर मे बजरंगी , हू मे जटाधारी
हू मे कृष्ण मुरारी भी , ना मे अज्ञाणी
बेहती हे ये गंगा मुजसे... हो... श्रीष्टि का मे दाता
हे भाग्यविधाता जन्मदाता मालिक शंकर बाबा
ओ मेरे शंकर बाबा मे हू बालक तेरा
-अक्षय वरक
|| जय शंकर ||