Bluepad | Bluepad
Bluepad
Title

अक्षय वरक
अक्षय वरक
17th Mar, 2023

Share

बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
तेरी आखों मे बस जाऊ
तुझे तुझसे ही मे चुराऊ
तेरा नाम मे हर दिन गाऊ
बस तुझंको ही मे अब चाहु
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे.....
तू तो हे बाबा जटाधारी
तेरे प्रेम मे , मे प्रित हारी
तुने की मेरी रखवाली
भरदी ये खाली झोली
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे ....
इस दुनिया ने मुझे सताया
तुझे देख के मे मुस्कुराया
मे तो तुजमे ही हू समाया
तुने मुझको अपना बणाया
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे..
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
हा धन्य हूवा मेरा जीवन
जो मिल गये बाबा तेरे चरण
ये जीवन तुजको हे अर्पण
ना रहेना कोई दर्पण
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे...
मेरी सांसो मे कैसी हे हलचल
मुझे केहती हे सांसे ये पलपल
शंकर बाबा हे मेरी धडकन
धडकन मे बसे हे शंकर
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे...
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
मे बालक तू मेरा पिता हे
तुने गोदी मे मुझे लिया हे
मेरा जीवन सफल हूवा हे
तेरा साथ जो मेने पाया हे
ओ शंकर बाबा मेरे....
ओ शंभुनाथ मेरे....
भटका था मे इस जग मे
माया की हर उलजन मे
जीवन को तब समाजाने
मेरे बाबा शंकर आये
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे...
तेरी बडी आखों मे दुनिया समायी
बाबा तू हे पालनहारी
भटके हुये भक्तजनो को
तुने ही राह दिखाई
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभू नाथ मेरे
|| जय शंकर ||
-अक्षय वरक

0 

Share


अक्षय वरक
Written by
अक्षय वरक

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad