Bluepad | Bluepad
Bluepad
Title

अक्षय वरक
अक्षय वरक
17th Mar, 2023

Share

इस दुनिया से था मे नकार हूवा
तेरे रेहमत से मेरा सवेरा हूवा
धनकवडी मे था जब मेरा खुदा
ना जाणे मे था किसको धुंद रहा
मेरे शंकर बाबा ने क्या कर दिया ये असर
शंकर शंकर ही गाता हू अब हर पेहर
मेरे बाबा के .... ओ मेरे शंकर के
ओ मेरे बाबा के चरणो मे आया नजर
मेरा सारा सफर ओ मेरा सारा सफर
दुनिया थी ये जालीम मेरी क्या खबर
उड गये होश मेरे हूवा क्या असर
मेरे बाबा ने .... ओ मेरे मालिक ने
ओ मेरे मालिक ने मुझको सांभाळा था तब
सारी दुनिया ने मुझको गिराया था जब
धनकवडी मे हे बाबा समाधी लिये
समाधी से ही राह दिखाते हुये
क्या कहू मेरे मालिक ये जो बात हे
तेरे चरणो मे मरणा मुझे आज हे
ओ मेरे शंकर की ओ मेरे भोले की
ओ मेरे शंकर की , चरणो मे मेरा जीवन
बिट जाये उमर मेरी सारी उमर।।।

0 

Share


अक्षय वरक
Written by
अक्षय वरक

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad