बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
तेरी आखों मे बस जाऊ
तुझे तुझसे ही मे चुराऊ
तेरा नाम मे हर दिन गाऊ
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे.....
तू तो हे बाबा जटाधारी
तेरे प्रेम मे , मे प्रित हारी
तुने की मेरी रखवाली
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे ....
इस दुनिया ने मुझे सताया
तुझे देख के मे मुस्कुराया
मे तो तुजमे ही हू समाया
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे..
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
हा धन्य हूवा मेरा जीवन
जो मिल गये बाबा तेरे चरण
ये जीवन तुजको हे अर्पण
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे...
मेरी सांसो मे कैसी हे हलचल
मुझे केहती हे सांसे ये पलपल
शंकर बाबा हे मेरी धडकन
ओ शंकर बाबा मेरे
ओ शंभुनाथ मेरे...
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
बाबा तेरे बिना जाऊ कहा रे,
ओ शंकर बाबा मेरे .... ओ शंकर बाबा मेरे ।
मे बालक तू मेरा पिता हे
तुने गोदी मे मुझे लिया हे
मेरा जीवन सफल हूवा हे
|| जय शंकर ||
-अक्षय वरक