पता नही कल क्या होगा...
फिर भी अपनो के लीये मेहनत ...
किये जा रहे है...
एक दीन हमारे भी सपने होंगे पुरे...
इसी आस पे हम जिये जा रहे है...
हम मिडलक्लास लडके है..
हमे दुःख मे भी हसना आता है...
अपणो के खुशियो के खातिर हमे ...
अपने गमो को छुपाना आता है....
जो कहते है...
कूच नही कर सकते है...
उन्हे भी कूच करके दिखाना है...
खुद की मेहनत पर हमे सबसे आगे ...
निकल जाना है....
माना की आज कूच नही है...
एक दीन हमारा भी नाम होगा...
जो हमसे दूर भागते है...
उनको भी हमसे काम होगा...
हारणा मत मेरे दोस्त...
दीन तेरा भी आयेगा...
अपनी मेहनत पे भरोसा रख...
हर जगह तु ही छाहेगा...
राहुल कुर्वे..