Bluepad | Bluepad
Bluepad
राम
संतोष
12th Mar, 2023

Share

  • मेरा संकल्प करो प्रभु पुरा, बनू तेरे चरणों का सेवक,मैं कामी,मन का मगरूरा।
  • मेरा संकल्प करो ------
  • मैं गो दास,घोर निन्दनीय, कुछ मेरे बस की बात नहीं।
  • खोलो नयन पटल प्रभु अब तो,कटती भव की रात नही।
  • संच कहता किसी काम का मैं नहीं,मैं बेकार हूं घूरा।
  • मेरा संकल्प करो ------
  • हे नाथ हमारे हार रहा हूं मन चंचल के आगे,दिन रात वायप्ता भय एक ही, टूट न जाए,तेरे मेरे बीच के धागे।
  • अवलोक सकू ना राम तुझे मैं,दो नयन है फिर भी सूरा।
  • मेरा संकल्प करो -------

0 

Share


Written by
संतोष

Comments

SignIn to post a comment

Recommended blogs for you

Bluepad