लोग मिल जाते हैं कहानी बनकर !
दिल में बस जाते हैं निशानी बनकर !
जिन्हें रखना चाहते हैं हम अपनी आंखों में !
क्यों निकल जाते हैं वह पानी बनकर!
ऐसी कई कहानियां जुड़ जाती है जिंदगी के सफर में!
पर कामयाब वही होती है जिसका मंजिल तक पहुंचाने का किस्मत का इरादा हो!
मेघा चव्हाण.