विषय_ Republic day🇮🇳
Date_26/1/2023
..✍️ माधुरी शिवाजी पाटील
________________________________________________
क़तरा क़तरा लहूं बहाया, देश के वीर जवानो नें
लहूं के रंग में रंग लीया ,वे देश की ये सरहदें हैं।।१।।
वतन की रक्षा करनें हेतू , हर जज़्बात को दफ़न किया
मां का दुलारा देश के खातिर , बिबी बच्चों से दूर रहा है।।२।।
खाकी वर्दी के संग भी तिरंगा, दामन तेरा जुड़ा है
सदरक्षणार्थ लोकतंत्र संभाले ,वे खाकी के जवान हैं।।३।।
खाकी वर्दी का शीपाई तू , सौभाग्य मेरा तुझसे जुड़ा हैं
हर मुश्किलों से लढ़ना साजन , हमने तुमसे ही सीखा हैं ।।४।।
आन भी तू और जान भी तू , मेरे देश की शान भी तू
हाथों में तिरंगा लेकर घर से, ये दौड़े बच्चे सयाने हैं।।५।।
कसम खाकर हम कहते हैं, इमान हमारा तिरंगा है
धर्म निती की होली में , हर पाप का नाश करना है।।६।।
रुहं में आग ऐसी लगी , देश प्रेम की ललकार की
मिट जाऊं देश के खातिर,बलीदान मेरा व्यर्थ नहीं है।।७।।
________________________________________________
दि.26/1/2023_..✍️माधुरी शिवाजी पाटील. जामनेर जिल्हा जळगाव महाराष्ट्र 🇮🇳🇮🇳
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳
________________________________________________