अक्सर किसी ने करिश्मा कपूर देखी
उसमे तो किसी को करिना दिखी
किसी ने बालन विद्या कहा
तो किसी ने बुगडे श्रेया कहा
किसी ने ऐश्वर्या नारकर जाना
तो किसी ने गुप्ते वंदना
तारीफ किसे पसंद नहीं है?
पर ये दिल खुशी से झूम ही जाता
काश! कोई तो उसमे उसीको देख पाता
लेकिन वो किसी और को दोष देती नहीं
क्योंकी वो भी तो ऐसा ही करती रही
अक्सर प्रेमी में जीवनसाथी ढुंढती रही
और जीवनसाथी मे प्रेमी तलाशती रही