कागजो पे लिखी है कहानी मेरी
आसमानो से जुडी उम्मीदें मेरी
ये सफर एक रास्ता उम्मीदो पे चला
रोका किसी नहीं यह सफर मेरा
चांद से मिला यह मुखडा तेरा
दुरीया कम नहीं ये जिंदगी का सिलसिला
बोझ बन के ना रहू किसी और पे मै
किसी राह पे चला यह सफर मेरा
इंतजार मैं कर रहा हर घडी मैं यहा
आसुओसे से मिला हर जगा हर जगा
यह उम्मीदे हे मेरी तुम आवो ना आवो
तुम्हारे बिन भी यह सफर मेरा
शाम मेरी ये गुजर ती हि नहीं
रात में तेरी यादो मैं कभी सोया नहीं
आसमासे मिली ये उम्मीदे
जाने अब तक चला ये सफर मेरा
मित्रांनो मी हे लिखाण एक गाणं म्हणुन लिहिलं आहे तुम्हाला कविता म्हणुन आवडते कि गाणं म्हणुन ते नक्की सांगा