कभी सोचा है ऐसा कभी देखा है
या आपने किया है ऐसा ???? पार्ट - 7
शादी हुई नाम था शिक्षित हैं सभी शिक्षक पदाधिकारी हैं l
आमना - सामना यूं शुरू हुआ सभी अनाधिकारी
फरजी डिगरीधारी हैं ll
परिवार से परिचय हुआ
अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सिर भाजी टके सिर खाजा
व्याह जैसी बड़ी दुर्घटना घट गई खुब धूम - धाम के साथ
दिन गुजरते नित नई करामात के साथ
उन्हीं घमासान में नया अंश जुड़ गया
घटिया विचारधारा की देश निकाला हुआ
एक नन्हीं कली खिल गई बसंत के पास
आखिर कली क्यों खिली
बबाल मचता रह रहा दिले जल्लाद का ये हाल
पौधे को ठिकाने लगाने दुं बिना आवाज के साथ
असफल होता गया जल्लाद हर घात के साथ
पुरी तरह उलझ गया
अपने नाकाम प्रयासो के पुन: अभ्यास में वो
अब क्या होगा अंजाम खुदा जाने...........
- नीरू कृषिका l