बाबा शंकर बाबा
धनकवडी मे तू आया
बाबा तुने समजाया
क्या होती हे मोहमाया
जाणे जो खुदको ,वही पेहचाने मुझको
बाबा शंकर बाबा
'तेरी रेहमत मिल जाये सबको
भोले बाबा ओ प्यारे बाबा
तुही मेरा हे सहारा
आये जो तेरे दर पे
मिल ही जाता हे उसको किनारा
मेरे सपणो मे आया एक साधू
केहता मुझको झुक जा तू
मे ना जाणा वो भोलेबाबा
फिर मे जाणा थे वो मच्छिन्द्रबाबा
|| राजाधिराज योगीराज धनकवडी ,
निवासी सदगुरु श्री शंकर महाराज की जय ||
|| जय शंकर ||
-अक्षय