आई तीन रंगों की बेला
अब घर घर खुशियों में झूमेगा
सब देशवासियों की छाती
गर्व से फूलेगी
बागों में कोयल कूकेगी
और नभ में
प्यारा तिरंगा शान से लहराएगा
बच्चे देश प्रेम के गीत गाएंगे
आई तीन रंगों की बेला
भारत में अब लगे गा मेला
आज़ादी के रंग
मे सब झूमें गे
पर देश को आज़ाद कराया
जिन्होने उनका क़र्ज़ नहीं भूलें गे
आई तीन रंगों की बेला
अपने इस तिरंगे को फहराऐंगें
इस की छत्र छाया में देश को
उन्नत कराएं गे
आई तीन रंगों की बेला ।।
NJ Writes...