इस बदलती दुनिया में
दिल के एहसास बदलते
रहते हैं
वक़्त बदलता रहता है
मौसम बदलता रहता है
जीने के अंदाज़ बदलते
रहते हैं
क़लम से बेहतर है पेंसिल
लिखते हैं,बदलते हैं
अल्फ़ाज़ बदलते रहते हैं
वक़्त के साथ
बदलना समझ दारी है
एक जैसी रहती नही
बदलती दुनिया सारी है
पेंसिल बेहतर है जो हमारी है
अल्फ़ाज़ मिटते हैं
लिखते हैं ,बदलते हैं
अल्फ़ाज़ का सफ़र है
जो जारी है
पेंसिल बेहतर है क़लम से
अल्फ़ाज़ दुरूस्त
करते रहते हैं
इस बदलती दुनिया में
दिल के एहसास बदलते रहते हैं
NJ Writes...