💐💐💐प्रेम की भाषा💐💐💐
न तुम कुछ बोले,न हमने कुछ कहा
आँखों ही आंखों में बयाँ ,हर बात हुई
बिना कहे एक इशारे से
समझ लेना दिल का हाल
बीच हमारे मौन की ही
भाषा मुखर हुई,क्या जरूरी है
शब्दों को बीच में लाना
ह्रदय स्पंदन ही, भाषा बन जाये
तो प्रेम की एक मुलाकात
भी लाजवाब हुई।।।